-
बॉलीवुड एक्टर राज कुमार (Raj Kumar) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के आपसी संबंध बहुत अच्छे नहीं थे। 32 साल तक दोनों एक्टर ने एक-दूसरे के साथ न तो किसी फिल्म में काम किया था न ही बात की थी। फिल्म सौदागर में काम करने के दौरान इनके बीच की खटास को सुभाष घई ने कम करने की कोशिश की थी। यही कारण था कि दिलीप कुमार, राज कुमार से उनके अंतिम समय में उनका हाल-चाल पूछने गए थे। इस मुलाकात में राज कुमार ने कुछ ऐसा कहा था कि दिलीप कुमार की आंखें भर आई थीं।
-
राज कुमार ने अपने अंतिम दिनों में बहुत तकलीफ सही थी। कैंसर के कारण उनके दिन बहुत कष्टप्रद बीते थे।
-
बावजूद इसके राज कुमार की जिंदादिली कायम थी। उनकी बात करने की स्टाइल और बेबाकी उनके अंत समय तक साथ रही थी।
-
दिलीप कुमार को जब यह पता चला कि राज कुमार बीमार हैं तो वह उनसे मिलने उनके घर गए थे।
-
राज कुमार ने जब दिलीप कुमार को अपने घर देखा तो वह बेहद खुश हुए और अपनी ही स्टाइल में उन्हें बुलाया था।
-
राज कुमार ने दिलीप को कहा था, लाले, मेरे घर में तुम्हारा स्वागत है।
-
दिलीप कुमार ने उनकी बीमार का जब हाल चाल पूछा तो राज कुमार ने अपनी ही स्टाइल में अपनी बीमारी का बयान किया था।
-
राज कुमार ने दिलीप कुमार से कहा था, लाले, राजकुमार को सर्दी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारी नहीं होती है। राज कुमार को कैंसर हुआ है, कैंसर।
-
राज कुमार की इस बात काे सुनकर दिलीप कुमार इमोशनल हो गए और उनकी आंखें भर आई थीं।
-
बता दें कि राज कुमार को गले का कैंसर हुआ था और अंत समय में इस बीमारी के कारण उनका बोलना भी मुश्किल हो गया था। दिलीप कुमार उनकी बेबाकी और अंदाज-ए-बयां देखकर हैरान रह गए थे।
-
3 जुलाई 1996 को राज कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और इसी के साथ उनकी जानदार आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई थी। राज कुमार 50 के दशक से लेकर 90 के दशक तक फिल्मों में सक्रिय रहे। फिल्मों से पहले वह मुंबई पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर काम करते थे।(All Photos: Social Medai)
